छत्तीसगढ़विद्युत विभाग

ग्राम पंचायत मुलमुला में भंगाराम चौक से लगा मुख्य मार्ग मे लगा विद्युत तार एक बड़ी हादसे को दावत दे रहे लटकते बिजली के जर्जर तार

ग्राम पंचायत मुलमुला में भंगाराम चौक से लगा मुख्य मार्ग मे लगा विद्युत तार एक बड़ी हादसे को दावत दे रहे लटकते बिजली के जर्जर तार

ग्राम पंचायत मुलमुला में भंगाराम चौक से लगा मुख्य मार्ग मे लगा विद्युत तार एक बड़ी हादसे को दावत दे रहे लटकते बिजली के जर्जर तार

बिजली विभाग चाहे लाख दावे कर ले कि विद्युत आपूर्ति से उपकरण मेंटेनेंस व बिजली के पोल व तारों के रखरखाव अच्छे तरीके से किये जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट ही है। क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर जर्जर विद्युत के पोल व तार हादसे को दावत दे रहे हैं। आये दिन जर्जर बिजली के तारों में स्पाकिंग की वजह से
लोगों के घरों में लगे उपकरण जल जा रहे हैं लेकिन विभाग इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत मुलमुला के मुख्य मार्ग पर भंगाराम चौक , रमेश देवांगन राइस मिल के समीप मुख्य मार्ग मे लगा विद्युत तार लटका हुआ है। लेकिन इसे विद्युत विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।आए दिन मुख्य मार्ग से होते हुए धान से लदे हुए ट्रक गुजरता है।और धान से भरा ट्रक विद्युत तार से टिकते हुए गुजरता है। ट्रक ड्राइवरों से बात करने पर बताया हम हमेशा इस मार्ग से गुजरते है ।हमे हमेशा डर लगा रहता है की कही शार्टसर्किट हो कर धान के बोरो में आग लगने का खतरा बना हुआ है।लेकिन इस ओर विद्युत विभाग तार को ऊंची करने में रुचि नहीं दिखा रहे है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मुलमुला एक घनी आबादी व सकरी गालियां है। वही विद्युत तार मुख्य मार्ग मे जमीन से मात्र पांच से छह फीट ऊपर लटक रहे हैं। लटके जर्जर तार से अत्यधिक खतरा छोटे बच्चों आने जाने वाले वाहनों को है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बेफिक्र हैं।। इसी के चलते मोहल्ले मे विद्युत तार लटके हुए हैं, जो किसी भी समय हादसा का कारण बन सकता हैं। क्षेत्र के लोगों ने ध्यान
आकृष्ट कराते हुए लटके बिजली तारों को दुरुस्त कराने की मांग की है।

Baster Sandesh

Related Articles

Back to top button