Uncategorizedछत्तीसगढ़शिक्षा

नवनिर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन मुलमुला चढ़ा भ्रस्टाचारियो का भेंट

बस्तर सन्देश न्यूज़ कोंडागांव  
शासन की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जारी धन का किस स्तर पर दुरुपयोग हो रहा है, इसका जीता जागता सुबूत क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल मुलमुला में नवनिर्मित हायर सेकंडरी विद्यालय भवन है। विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की शिक्षा में सुधार को लेकर किए जा रहे प्रयास की कलई खोलने के लिए विद्यालय भवन काफी है। यह विद्यालय भवन निर्माण के तुरंत बाद जर्जर व निष्प्रयोज हो गया। लोकार्पण होने के बाद इसमें छत से पानी का रिसाव होने लगा है। भवन बनाने में ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
मुलमुला गांव सहित अगल-बगल के बच्चों को हायर सेकंडरी विद्यालय स्तर की शिक्षा देने के लिए शासन की ओर से नए भवन के धन जारी किया गया।
छत के ऊपर
प्लास्टर न किए जाने से कमरों में सीलन लगा है। यही नहीं जिस बीम पर छत टिकी है उसकी हालत अब तब बनी हुई है। कार्यालय कक्ष व भवन की पिछली दीवारों का प्लास्टर तक
नहीं कराया जा सका है। वर्ष 2021-22 में निर्मित भवन बनाने में इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता के बावजूद इसका लोकार्पण 26 सितंबर 2020 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना के चलते ऑनलाइन उदघाटन किया गया। लोकार्पण के बाद भवन की दीवारें में सीलन पड़ी हुई है। दिवारे पूरी तरह से धंसकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के लेक्चलर श्री मगऊ राम देवांगन ने बताया कि इस भवन की जर्जर हालत
बच्चों को बैठाना खतरे से खाली नहीं है।
बताया कि इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।

Baster Sandesh

Related Articles

Back to top button